22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:दरभंगा प्रमंडल आयुक्त ने की मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा

निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत सोमवार को समाहरणालय सभागार में निर्वाचक सूची के प्रेक्षक - सह- आयुक्त दरभंगा प्रमंडल कौशल किशोर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई.

Samastipur News: समस्तीपुर : निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत सोमवार को समाहरणालय सभागार में निर्वाचक सूची के प्रेक्षक – सह- आयुक्त दरभंगा प्रमंडल कौशल किशोर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. प्रमंडल आयुक्त ने मतदाता सूची के अद्यतन, सत्यापन तथा शुद्धिकरण की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की सटीकता ही चुनाव की पारदर्शिता की गारंटी है. इसलिए नये मतदाताओं का नाम जोड़ने से लेकर मृत या स्थानांतरित मतदाताओं का नाम विलोपन तक हर कार्य में पूरी सतर्कता बरती जाये. उन्होंने जिले में अब तक हुए कार्यों को संतोषजनक बताते हुए और अधिक तेजी से अभियान चलाने का निर्देश दिया. प्रमंडल आयुक्त ने बीएलओ के कार्यों की भी समीक्षा की और कहा कि बीएलओ की सक्रियता ही मतदाता सूची की गुणवत्ता सुनिश्चित करती है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरे किए जाएं ताकि जिले की मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध एवं अद्यतन हो सके. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने जिले में चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की और बताया कि सभी निर्वाचन संबंधी गतिविधियां योजना के अनुरूप प्रगति पर है. आगामी समय में इसे और तेज गति से पूरा किया जाएगा. बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel