Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : जलवायु परिवर्तन के कारण देश में दीर्घकालीन कृषि और खाद्य व्यवस्था के लिए एकीकृत व बहुआमी दृष्टिकोण की जरूरत है. वर्तमान परिवेश में जलवायु अनुकूल खेती किसानों के लिए बेहतर विकल्प है. यह बातें शनिवार को शिवना में कैफिटेरिया ऑफ एक्टिविटी के तहत आत्मा के सौजन्य से आयोजित क्षेत्र विकास सह किसान गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कृषि समन्वयक प्रभात कुमार सिंह ने कही. संचालन बीटीएम रवि कुमार मल्लिक ने किया. जल- जीवन हरियाली, विशेष फसल सूखाग्रस्त क्षेत्रों के लिए वैकल्पिक खेती, पशुपालन, मत्स्यपालन, अंतर्वर्ती खेती पर भी चर्चा की गई. साथ ही किसानों को खरीफ फसल की खेती बाड़ी के दौरान लगने वाले कीटों के नियंत्रण की जानकारी दी है. मौके पर किसान सलाहकार शिवनाथ कुमार, जय शंकर प्रसाद ब्रज विकास विमल, गंगा साह, दिनेश सिंह, रेखा देवी, आरती देवी, मंजू देवी, अशर्फी पासवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

