Samastipur News: पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित आधार विज्ञान एवं मानवीकी महाविद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान 5.0 के तहत महाविद्यालय के चारों तरफ महाविद्यालय के अंदर कमरे में व केंद्रीय विद्यालय पूसा के सामने साफ-सुथरा किया गया. इसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ अमरेश चंद्रा ने की. समन्वयक डॉ महेश कुमार, डॉ शैलेश कुमार, डॉ सुधीर पासवान व अन्य वैज्ञानिकों और छात्र-छात्रा साफ सफाई अभियान का हिस्सा बने. धन्यवाद ज्ञापन डॉ महेश कुमार ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

