Samastipur News:पूसा : हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय दिघरा में हिंदी साहित्य समागम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मंच पर बच्चे अपने अध्यापक के साथ कवि और लेखक के रूप में मौजूद थे. वे अपनी-अपनी कक्षा के हिंदी पाठ्य पुस्तकों के रचनाकार के रूप में अपनी प्रस्तुति देकर खूब आनंदित हो रहे थे. कुछ बच्चों ने उत्साहित होकर रचनाकारों की वेशभूषा में स्वयं को सुसज्जित कर लिया था. जब वे रचना सुनाते थे तो हिंदी साहित्य के रचनाकार की छवि साकार हुई जान पड़ती थी. बच्चों ने पद्य और गद्य के लगभग दो दर्जन रचनाओं का मुजवानी पाठ किये. रचनाओं का श्रवण कर बच्चे उल्लास से वाह-वाह व ‘बहुत खूब-बहुत सुंदर’ की ध्वनियां उच्चरित कर उमंगित होते हुए दिखे. कार्यक्रम का संयोजन इंटरमीडिएट कक्षा के हिंदी विषय के विद्यालय अध्यापक मुकेश कुमार मृदुल ने किया था. वे साहित्यिक संवाद और परिसंवादों के माध्यम से कार्यक्रम को रम्य बनाकर संचालित करते हुए बच्चों को रचना और रचनाकारों के बारे में समझा भी रहे थे. उन्होंने बताया कि आंनदमयी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हिंदी साहित्य के शिक्षण का यह नवाचार है. इससे बच्चे अपने पाठ को उल्लसित होकर पढ़ने के साथ-साथ हिंदी की विशालता और गौरवमयी महिमा के बारे में सहजता से जानकारियां बटोरी है. एचएम मंडल राय ने कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया. हिंदी शिक्षण के इस विशेष कार्यक्रम में कक्षा नौ से बारह के बच्चों के अलावे मध्य विद्यालय बिरौली की कक्षा छह से आठ के बच्चों को भी सम्मिलित कराया गया था. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय अध्यापक उमेश कुमार पंडित और विभा कुमार का सहयोग सराहनीय रहा. कार्यक्रम में दीपरंजन, अंकित द्वय, मो. गुफरान, श्वेता, स्वाती, मनीषा, कृतिराज, सोनाली, राखी, भावानी, कविता, अनिकेत, अभिमन्यु, राम कुमार आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

