Education news from Samastipur:विभूतिपुर : प्रखंड के विभूतिपुर उत्तर पंचायत स्थित उमावि कापन में बुधवार को मध्याह्न भोजन में कीड़ा मिलने से आक्रोशित छात्रों सड़क जाम कर विरोध प्रकट किया. छात्रों में नाराजगी कि सूचना पर स्थानीय अभिभावक भी स्कूल पहुंच कर हंगामा करने लगे. बच्चे मध्याह्न भोजन सही समय पर नहीं मिलने का भी आरोप लगा रहे थे. स्कूली छात्रों ने बीडीएनआर पथ को कापन चौक के निकट जाम कर दिया. इस कारण सिंघियाघाट से बेगूसराय व नरहन से समस्तीपुर जाने वाली सवारी गाड़ी का चक्का जाम रहा. यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. लोग पैदल यात्रा करने को विवश थे. सड़क पर भी अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस छात्रों को समझाने का प्रयास करती रही. शिकायत करने स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने कहा कि बच्चे रोज घर जाकर शिकायत करते हैं कि खाने में कीड़ा निकल रहा है. स्कूल में पढ़ाने भेजते हैं मरने के लिए तो नहीं भेजते हैं. स्कूली छात्र-छात्राएं करीब 1 साल से शिकायत कर रहे हैं. स्कूल में मध्याह्न भोजन अच्छे तरीके से नहीं मिलता है. शिक्षक अपनी कर्तव्यों के निर्वहन करने में विफल हैं. जाम स्थल पर पहुंच कर बीडीओ चंद्रमोहन पासवान ने छात्रों व अभिभावकों को समझाया. साथ ही एचएम से स्पष्टीकरण पूछने के बाद समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. तब जाकर सड़क जाम समाप्त हुआ. यातायात व्यवस्था पुन: बहाल हो सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

