21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:छात्राओं ने प्रस्तुत की छठ की मनमोहक झांकी

उग हे सुरुज देव भोरे भिनसरवा अरघ केर बेरवा हो...’ की मधुर कर्णप्रिय धुनों के बीच शनिवार को सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में छठ व दीपावली महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया.

फोटो संख्या : 16 झांकी प्रस्तुत करती छात्राएं Samastipur News:रोसड़ा : ‘उग हे सुरुज देव भोरे भिनसरवा अरघ केर बेरवा हो…’ की मधुर कर्णप्रिय धुनों के बीच शनिवार को सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में छठ व दीपावली महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. जैसे ही छात्राओं व शिक्षिकाओं ने जलयुक्त टब में खड़े होकर छठ पूजा की झांकी प्रस्तुत की पूरा वातावरण भक्ति व आध्यात्मिकता से भर उठा. ईख व केले के पौधों से सजे छठघाट पर बांस से बने डाला एवं सूप में सजे फल,मिठाइयों व पूजा सामग्री ने दृश्य को और भी आकर्षक बना दिया. शिक्षकों की पारंपरिक धोती-कुर्ता व गमछा में व छात्राओं की साड़ी में सजधज कर सहभागिता ने कार्यक्रम को पारंपरिक रंग प्रदान किया. कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षिका स्मिता कुमारी, नैंसी गुप्ता, प्रीति कुमारी, श्वेता झा, प्रतिभा कुमारी, सुष्मिता सिंह, अर्चना कुमारी, पूनम कुमारी, रेणु कुमारी, पूनम सिंह, पिंकी कुमारी, अंजू कुमारी, रीना कुमारी, कोमल कुमारी, सेविका सरिता कुमारी, ममता कुमारी, सीता कुमारी की सक्रिय भूमिका रही. छात्रा शिवानी, स्वाति, अमृता, प्रिशिका, शबनम, दीपा, श्रेया, सोनम, वर्षा, मेधा, योगिता, सनाया, खुशी, मुस्कान, रिचा, सोनी, नव्या आदि ने अपने प्रस्तुती से सबका मन मोह लिया. संगीताचार्य अमरेश झा,संतोष कुमार व रवींद्र ठाकुर के निर्देशन में कार्यक्रम ने और अधिक जीवंतता पायी. कार्यक्रम का समापन शुभकामना संदेश व उपहार वितरण के साथ हुआ. इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष बिनोद कुमार,कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल, छात्रावास प्रमुख घनश्याम मिश्र, मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ, रामबाबू दास, मनोज राय, रामशंकर झा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel