Samastipur News:समस्तीपुर : श्रीगुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व समस्तीपुर गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धा व उल्लास से मनाया गया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पपिंदर सिंह व हरजीत सिंह ने प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए बताया कि श्रीगुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व सिख धर्म का सबसे प्रमुख पर्व है. यह पर्व हमें सिखाता है कि ज्ञान का प्रकाश जीवन का सच्चा मार्गदर्शन है. जैसे सूरज अंधकार मिटाता है. वैसे ही गुरु ग्रंथ साहिब का उपदेश अज्ञान और दुख को दूर करता है. इस अवसर पर विशेष कीर्तन दरबार सजा. इसमें भाई सुरजीत सिंह, हरदमन सिंह, तरविंदर सिंह ने शब्द कीर्तन से संगत को निहाल किया. गुरु का लंगर भी हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

