Samastipur News:दलसिंहसराय : शहर के सरदारगंज के पास स्थिति किराना व्यवसायी अर्जुन साह के व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर हुए गोली कांड की घटना के विरोध में गोला पट्टी में तेली साहू समाज के नरेश साहू, मुकेश कुमार नंदन, जवाहर साह, सुरेश साह का आगमन हुआ. सभी ने इकट्ठे होकर पीड़ित किराना व्यवसायी अर्जुन साह के घर पर जाकर घटना की जानकारी लेते हुए इस घटना पर नाराजगी जतायी. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से की. वहीं स्वजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. लोगों ने गोलापट्टी में जाकर व्यवसायियों से एकजुटता का परिचय देने का अनुरोध किया. मौके पर श्रवण साह, डा. गोपाल गुप्ता, गोविंद मृणाल, रंजीत साहू, खाद्यान्न व्यवसायी संघ के उपाध्यक्ष सुनील साह, दीपक कुमार, उमाशंकर साह, चंद्रशेखर साह, शंभू साह, जसवंत गुप्ता, रंजीत साह, जिला परिषद सदस्या सुनीता शर्मा, मनीष वर्णवाल, जमील अख्तर, मो. जाबीर, उमेश प्रकाश, जय सिंह राजपूत, रोहित पोद्दार मौजूद थे. वहीं व्यवसायी संघ के डेलिगेशन ने पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष ढाका के विधायक पवन जायसवाल से मिलकर घटना के बारे में जानकारी दी. इसमें उत्सव जायसवाल, धीरज कुमार, आंचल आनंद शामिल थे. दूसरी ओर गोलीकांड के विरोध में सभी व्यावसायी संघों के पदाधिकारी द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में सभी प्रकार के दुकानदार अपनी बांह पर कालापट्टी लगाकर 26 मई तक शांतिपूर्वक विरोध-प्रदर्शन करेंगे. घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी गोली कांड में शामिल अन्य अपराधी पुलिस के पकड़ से दूर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है