बिथान . प्रखंड क्षेत्र में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया. इस अवसर पर एकत्रित हुए दिव्यांगजनों ने अपने अधिकारों, सुविधाओं व सरकारी योजनाओं को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया. अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य सह दिव्यांग संघ अध्यक्ष राहुल कुमार ने की. कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं. इसलिए उन्हें उनके अधिकारों से वंचित नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी दिव्यांगों को अपने हक और सुविधाओं के लिए निरंतर आवाज उठाते रहना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की पूरी जानकारी दिव्यांगजन तक पहुंचे, इसके लिए विभागीय अधिकारियों को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए. कार्यक्रम में प्रखंड सचिव रोशन कुमार यादव, स्वास्तिक कुमार, विपिन कुमार, संजय राम, रंजीत कुमार, दुर्गा मुखिया आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

