Samastipur News:रोसड़ा : स्थानीय बालिका उच्च विद्यालय में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय पीबीएल उन्मुखीकरण कार्यशाला की गयी. प्रधानाध्यापक अमरनाथ झा, तकनीकी टीम के सदस्य राकेश कुमार, पूजा कुमारी, शिक्षक सुबोध कुमार, शकुंतला कुमारी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में शिक्षकों ने सामूहिक परिचर्चा के द्वारा प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के विभिन्न आयामों से एक-दूसरे को परिचित कराया. मौके पर प्रखंड के विभिन्न मध्य विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

