Samastipur News:रोसड़ा : भाजपा नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक स्थानीय भरत दास मंदिर परिसर में शुक्रवार को आयोजित की गई. अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष महेश कुमार मालू ने की. उद्घाटन पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं एनटीपीसी के निदेशक सुशील कुमार चौधरी, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह, जिला मंत्री अनिल सिंह, प्रो गौड़ी शंकर प्रसाद सिंह, डॉ परमानंद मिश्र एवं सुधीर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. बैठक को सम्बोधित करते हुए निदेशक श्री चौधरी ने सभी बूथों पर बूथ समिति की समीक्षा करने का निर्देश दिया.साथ ही बूथों पर बीएलओ टू को वोटर लिस्ट की समीक्षा कर सुधार करवाने के लिए बीएलए से संपर्क करने का निर्देश दिया. सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने आपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया. मौके पर पूर्व अध्यक्ष अनीश राज, मंडल महामंत्री सीताराम सिंह, पंकज मंडल, उपाध्यक्ष लक्ष्मी महतो, अमरनाथ मिश्रा, दिनेश पोद्दार, मंत्री दिग्विजय सिंह, रीता साह, बिरजू सहनी, प्रीतम देवी, प्रभा मालाकार, किरण ठाकुर, हंसा देवी, मृत्युंजय कुमार, अशोक सिन्हा, संदीप ठाकुर, मो. ताहीर, पुनीत ठाकुर, विजय निराला, विष्णुदेव शर्मा, विकास झा, मामराज अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है