Samastipur News: मोरवा : प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों में कर्मियों की सही समय पर उपस्थित को लेकर बायोमेट्रिक मशीन लगायी गयी थी लेकिन यह शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, पंचायत समिति भवन, सीडीपीओ कार्यालय आदि जगहों पर ऐसी व्यवस्था है कि नियत समय पर आकर उन्हें बायोमेट्रिक तरीके से हाजिरी दर्ज कराने हैं और अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए ऑफिस की शुरुआत करनी है. बताया जाता है कि अधिकांश जगहों पर ऑफलाइन यानी रजिस्टर पर हाजिरी बन रही है. बायोमेट्रिक मशीन कई जगहों पर खराब पड़े हैं. सूत्रों का कहना है कि लेटलतीफ आने वाले लोग बायोमेट्रिक मशीन की अनदेखी कर रजिस्टर पर ही अपनी हाजिरी बनाते हैं. अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर मानदेय प्राप्त करते हैं. कई कार्यालय में तो संविदा और स्थायी कर्मियों के लिए अलग-अलग हाजिरी के लिए रजिस्टर देखे गये हैं. जिसमें अलग-अलग तरह से अटेंडेंस बनाये जाते हैं. इस क्रम में बताया गया कि कर्मियों के नियत समय पर पहुंचने के लिए सभी कार्यालय में बायोमेट्रिक मशीन लगाया गया था लेकिन जल्द ही कर्मी अपनी पुरानी व्यवस्था पर लौट आये. लेटलतीफ आने से कोई फर्क नहीं पड़ता. उनके अटेंडेंस तो बनते रहते हैं. सूत्रों का बताना है कि कई बार लेट होने के बावजूद मशीन में छेड़छाड़ कर उसका समय परिवर्तन कर कर्मी अपने समय के मुताबिक हाजिरी बनाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

