23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, इस तरह चलता था कारों की चोरी से लेकर बिक्री तक का धंधा

Bihar News: समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गाड़ियों की जांच के दौरान पुलिस ने एक बड़े वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. साथ ही पुलिस ने इस गिरोह के रवि कुमार उर्फ गोलू नामक एक शातिर चोर को भी पकड़ा है.  

Bihar News: समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने गिरोह के एक शातिर बदमाश रवि कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है. गोलू अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड का निवासी है. इन दिनों वह खगड़िया में छिपकर रह रहा था. उसके पास से पुलिस को एक क्रेटा कार, ऑटोमेटिक कटर, देसी पिस्टल, पांच गोली और तीन स्कॉर्पियो गाड़ियों के पार्ट्स बरामद हुए हैं.

कार के कूदकर भागे दो बदमाश

एएसपी संजय पांडे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय की डीआईयू टीम ने सूचना दी थी कि वाहन चोर ताजपुर से मुसरीघरारी की तरफ आ रहे हैं. जिसके बाद मुसरीघरारी चौक पर जांच शुरू कर दी गई. इस दौरान एक क्रेटा कार से दो लोग उतरकर भागने लगे. पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान एक बदमाश को पकड़ लिया गया, जिसकी पहचान रवि कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है. उससे हुई पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कई मामलों में फरार चल रहा था शातिर

एएसपी ने आगे बताया कि रवि कुमार उर्फ गोलू पर सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल के कई थानों में भी वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं. उस पर सिलीगुड़ी, करण दिग्घी थाना, लखीसराय, बेगूसराय, पटना, अररिया, सहरसा, खगड़िया और मालदा जैसे जगहों पर केस चल रहे हैं. रवि कुमार इन सभी मामलों में काफी समय से फरार चल रहा था. लखीसराय केस में उसे पैरोल मिला था, लेकिन उसके बाद वह फिर से फरार हो गया.

अन्य राज्यों में होती थी गाड़ियों की बिक्री

प्राथमिक जांच में पता चला है कि गोलू चोरी की गाड़ियां बिहार से चुराकर दूसरे राज्यों में अच्छी कीमतों पर बेचता था. वह अपने गिरोह के साथ मिलकर यह काम करता था. जांच के दौरान कार से कूदकर भागने वाले दो बदमाशों के बारे में भी इस पकड़े गए आरोपी से जानकारी मिली है. पुलिस ने रवि को जेल भेज दिया है. जबकि फरार बदमाशों की तलाश में छापेमारी जारी है.

इसे भी पढ़ें: Turkey Azerbaijan Boycott: आतंक के समर्थकों को…तुर्किए और अजरबैजान पर शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel