14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: कलेक्ट्रेट के सामने आत्मदाह का प्रयास, जानिए क्या है वजह?

Bihar News: पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक व्यक्त्ति ने मिट्टी तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया. आत्मदाह का प्रयास करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है.

Bihar News: समस्तीपुर जिले में घटहो थाना क्षेत्र के रहने वाले श्याम मुरारी झा आत्मदाह करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे. बुधवार को जब वह अपने शरीर पर मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास कर ही रहे थे कि वहां तैनात पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस श्याम मुरारी झा अपने साथ लेकर चली गई.

यूट्यूबर पर मारपीट का आरोप

पीड़ित श्याम मुरारी ने बताया कि कुछ दिन पहले घटहो थाना क्षेत्र के एक यूट्यूबर रमन राही ने उनके साथ मारपीट की थी. उसने उनकी मां के साथ भी मारपीट की थी. आरोप है कि इस घटना को लेकर उन्होंने थाने में आवेदन दिया था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वरीय पुलिस पदाधिकारी के यहां भी आवेदन दिया गया. उन्होंने कहा कि कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर ही उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की है.

कलेक्ट्रेट पहुंचकर शरीर पर मिट्टी तेज डाला

जानकारी मिली है कि श्याम मुरारी अपने चेहरो को गमछे से बांधकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. जैसे ही वह कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचे वैसे ही पुलिस ने उन्हें पहचान लिया. हालांकि, इस दौरान उन्होंने अपने शरीर पर मिट्टी तेल भी छिड़क लिया था. लेकिन तब तक पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार श्याम मुरारी झा के दरवाजे पर एक मंदिर है. उस मंदिर में रमन राही द्वारा नशे की हालत में पाठ करने का आरोप लगाया गया था. मना करने पर उनके साथ मारपीट की गई. परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी गलत व्यवहार किया गया. आरोप है कि इसी दौरान यूट्यूबर रमन राही द्वारा भी उन पर चाकू से वार किया गया. श्याम मुरारी झा का कहना है कि रमन इन्हें फंसाने के लिए खुद पर भी चाकू चलाया था. एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि इस मामले में आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों पर कार्रवाई की गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, चार फ्लाइट रद्द

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel