16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के क्वॉरेंटिन सेंटर में देर रात डीजे पर बजा Bhojpuri Song, बाहर से बुलायी गयीं डांसर्स, …देखें वीडियो

Bhojpuri Song, Bihar coronavirus news: बिहार के समस्तीपुर (Samastipur News) में कोरंटीन सेंटर में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. दरअसल विभूतिपुर प्रखंड की ग्राम पंचायत राज देसरी कर्रख स्थित क्वॉरेंटिन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों ने सोमवार को भोजपुरी गीतों (Bhojpuri Gana) पर झूमे और जमकर ठुमके लगाये. क्वॉरेंटिन सेंटर्स में देर रात हुए इस मनोरंजन कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि लोग कैसे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

Bhojpuri Song, Bihar coronavirus news: बिहार के समस्तीपुर (Samastipur News) में क्वॉरेंटिन सेंटर में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. दरअसल, विभूतिपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज देसरी कर्रख स्थित कोरेंटिन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों ने सोमवार को भोजपुरी गीतों (Bhojpuri Gana) पर झूमे और जमकर ठुमके लगाये. क्वॉरेंटिन सेंटर्स में देर रात हुए इस मनोरंजन कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि लोग कैसे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

इस कार्यक्रम को लेकर मध्य विद्यालय कर्रख परिसर में स्टेज और लाईट की व्यवस्था के साथ-साथ बाहर से साजिंदा और नर्तक भी बुलाये गये थे. बताया जाता है कि क्वॉरेंटिन सेंटर में रह रहे मजदूरों ने मुखिया पति से सेंटर पर मनोरंजन की व्यवस्था करने का अनुरोध किया. इसी बीच एक वार्ड सदस्य ने उत्साह में वह सब कुछ व्यवस्था कर डाली, जिसने लॉकडॉउन-4 की धज्जियां उड़ा दी. आसपास के लोंगों ने भी नाच का जमकर लुफ्त उठाया.

जानकारों की माने तो क्वॉरेंटिन सेंटर पर नरेश सदा नाम का एक व्यक्ति प्रवास कर रहा है, जो एक रामलीला पार्टी में पहले काम करता था. यह कार्यक्रम उसी के कहने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने आयोजित की थी. ज्यों-ज्यों रात बढ़ती गयी भोजपुरी अश्लील गीतों का साउंड भी बढ़ता गया. लेकिन, मामला तब जाकर फंस गया, जब दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने इस प्रोग्राम का फोटो और वीडियो वायरल कर दिया. मुखिया पति ललन पासवान की मानें, तो सेंटर में बाहर के किसी भी लोग की कार्यक्रम में भागीदारी नही हुई थी. यहां रह रहे प्रवासी मजदूरों के बीच मनोरंजन को लेकर यह कार्यक्रम हुआ था. स्कूल के एचएम सह सेंटर प्रभारी राजकिशोर बताते हैं, यह कार्यक्रम किसके आदेश पर हुआ, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

इस संबंध में पुछे जाने पर अंचलाधिकारी उदय कांत मिश्र ने बताया कि केन्द्र प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगी गयी है. साथ ही सरकार के निर्देशानुसार अनुशासनहीनता के आरोप में सेंटर पर रहने वाले मजदूरों को मिलने वाले लाभ से भी वंचित किया जा सकता है. इस बात को लेकर अभी विमर्श किया जा रहा है. अभी क्वॉरेंटिन सेंटर कर्रख में 82 प्रवासी मजदूर रह रहे हैं. इनकी सारी व्यवस्था स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने उठा रखी है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel