Samastipur News:सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र के झखरा स्थित राम आह्लाद उच्च विद्यालय के प्रांगण में जन सुराज पार्टी की ओर से बिहार बदलाव सभा हुई. संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि बिहार में जो सरकार है इस सरकार से लोग पूरी तरह उब चुकी है. इसलिए बिहार के लोग बदलाव चाह रहे हैं. बिहार में भ्रष्टाचार, लूट, मार डकैती, हत्या, बलात्कार बढ़ गई है. सरकार इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल हो चुकी है. पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है. इसलिए लोग जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के पीछे आ रहे हैं. सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राज कपूर ने की. संचालन नवीन कुमार सिंह ने किया. सभा को एनपी मंडल, जितेन्द्र मिश्रा, प्रो. भूपेन्द्र यादव, निरंजन ठाकुर, साकेत सिंह, प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार झा, रामबली झा आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

