Samastipur News:शाहपुर पटोरी : प्रखंड के उत्तरी धमौन पंचायत स्थित योगी स्थान में विष्णु महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन किया गया. अयोध्या से आये संत अशोक दास त्यागी उर्फ लाल बाबा, महंत शिव नारायण दास त्यागी व श्याम दास ने विधान से भूमि पूजन किया. भूमि पूजन को लेकर भव्य कलश यात्रा निकल गई. यह कलश यात्रा गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंची. रम्भू राय की देखरेख में निकाली गई इस कलश यात्रा में गाजेबाजे के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए. मौके पर इंद्रदेव राय, गोनेलाल राय, प्रमोद कुमार, विश्वनाथ राय, मिंटू दास, अमरनाथ राय, संजय कुमार, मोहन राय, राजेश्वर राय, मुनेश्वर पासवान, रंजीत दास सहित कई लोग मौजूद थे. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 25 मई से विष्णु महायज्ञ का आयोजन इसी स्थल पर किया जायेगा. यज्ञ को लेकर कलश यात्रा एवं भूमि पूजन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है