दलसिंहसराय : स्थानीय अल हसन टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज चकबहाउद्दीन में डीएलएड द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा सामुदायिक भोज का आयोजन किया गया. प्राध्यापिका स्नेहलता, प्राध्यापक निशांत कुमार एवं कुमार रोहित के संयुक्त संयोजकत्व में प्राचार्य ए. रहमान ने बताया कि ऐसे आयोजन से छात्रों में टीम भावना का विकास होता है. डीएलएड विभागाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा ने कहा कि इस गतिविधि से छात्र व अध्यापकों के बीच प्रेम एवं सौहार्द की भावना का विकास किया जा सकेगा. महाविद्यालय के सचिव एहतेशाम फरीदी, प्रबंधन समिति के सदस्य मसरूर अख्तर फरीदी, इफ्तेखार फरीदी उर्फ सोनू, मुदस्सर नजर, रियाज अहमद, प्राध्यापक मो. हामिद, सुजीत प्रकाश वर्मा, मो. इनामुद्दीन, कामिनी कुमारी, दीपक कुमार झा, महालक्ष्मी कुमारी, पंकज कुमार, शिव शंकर शर्मा, अकबर उल कादरी, जानिसार अनवर, सरफराज अहमद, मो. हसीब, राम लक्ष्मण पासवान, ओबैदुर रहमान ने हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम में विपिन, अनिल, ऋतिक, मंसूर, अविनाश, नेहा, रिचा, श्वेता, पूजा, टोनी, अनु, फलक मनीषा, नूतन, राज कुमारी, मायावती, रेखा, रौनक, प्रमिला, कृष्णा, खुशबू, नगमा, शाइस्ता, बुधन, आमिर, भगवती, चांदनी, ज्योति, आकांक्षा, सुकृति, आरती, बबीता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है