Samastipur News:मोरवा : राजकीय मेला क्षेत्र केवल धाम इंद्रवाड़ा में मेला के दौरान थिएटर पर रोक रहेगी. अवैध रूप से थिएटर संचालन करने वाले लोगों पर प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगी. यह बातें कही एडीएम अजय कुमार एवं सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने. मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि थिएटर में अश्लील गाने चलाये जाते हैं, जो किसी भी धार्मिक अनुष्ठान के लिए कलंक की बात है. अधिकारियों ने रामनवमी मेले के दौरान थिएटर लगाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. अधिकारियों के द्वारा मंच पंडाल निर्माण, विद्युत व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए मेला क्षेत्र में घूम कर सड़क किनारे दुकानदारों को हटवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया. सुरक्षा की दृष्टि से बिजली के ट्रांसफार्मर को चारों ओर से घेरने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने कोल्डड्रिंक की दुकानों में शराब की आशंका से कई दुकानों की जांच की. मनरेगा से चल रहे सड़क निर्माण का जायजा लिया. कमला मंदिर पहुंचकर अधिकारियों द्वारा संवेदक जय सिंह को समय से सभी कार्य पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया. मौके पर पटोरी एसडीओ विकास कुमार पाण्डेय, डीएसपी बीके मेधावी, इं. पवन कुमार, थानाध्यक्ष राहुल कुमार, बीडीओ अरुण कुमार निराला, सीओ आलोक चंद्र रंजन, पीओ रंजीत कुमार, मेला समिति अध्यक्ष रामाश्रय सहनी, पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी, पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, उमेश सहनी, घाना सहनी, रामप्रसाद सहनी, अर्जुन सहनी, सुरेश सहनी, अनिल सहनी, सनोज सहनी, अंचल सहनी, देवू सहनी, धर्म राज सहनी मौजूद थे.
राजकीय मेला को लेकर बने डायवर्सन को उखाड़ा
मोरवा : राजकीय मेला क्षेत्र में कतिपय लोगों ने निजी जमीन बताते हुए बन रहे डायवर्सन को उखाड़ दिया. इससे मेला क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त हो गया. डायवर्सन उखाड़ने को लेकर हाथापाई एवं गालीगलौज की भी नौबत उत्पन्न हो गई. इसका वीडियो भी वायरल हुआ. मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम अजय कुमार एवं एसडीओ दिलीप कुमार से समिति सदस्यों ने इसकी शिकायत की. डायवर्सन उखाड़ने को लेकर आक्रोश को शांति के लिए एसडीओ के साथ मेला समिति अध्यक्ष रामाश्रय सहनी की अध्यक्षता एवं पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी की उपस्थिति में आवश्यक बैठक आयोजित की गई. सभी लोगों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश प्रकट करते हुए चिंता जतायी. एसडीओ दिलीप कुमार द्वारा जानकारी लिए जाने पर डायवर्सन उखाड़ने वाले की पहचान सरकारी कर्मी के रूप में की गई. एसडीओ ने राजकीय रामनवमी मेले के कार्य को सरकारी काम बताते हुए किसी भी सरकारी करने के द्वारा सहयोग देने की बजाय काम में बाधा उत्पन्न करना सरासर गलत बताया. एसडीओ ने बीडीओ अरुण कुमार निराला, सीओ आलोक चंद्र रंजन, मनरेगा पदाधिकारी रंजीत कुमार व हलई थानाध्यक्ष राहुल कुमार को उस सरकारी कर्मी से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर डायवर्शन को फिर से अतिशीघ्र बनाने का आदेश दिया. मौके पर उमेश कुमार सहनी, लक्ष्मेश्वर सहनी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है