21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : राइजोम के साथ ढाब क्षेत्र में किया गया बांसरोपण : कुलपति

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के वानिकी विभाग स्नातकोत्तर कृषि महाविद्यालय (पीजीसीए) ने गोराई घाट ढाब क्षेत्र में बांसरोपण के साथ वन महोत्सव मनाया.

पूसा . डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के वानिकी विभाग स्नातकोत्तर कृषि महाविद्यालय (पीजीसीए) ने गोराई घाट ढाब क्षेत्र में बांसरोपण के साथ वन महोत्सव मनाया. उद्घाटन कुलपति डॉ. पीएस पांडेय ने किया. उन्होंने कहा कि पारिस्थितिक पुनर्स्थापन और सतत भूमि प्रबंधन की दिशा में यह अभियान एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि बांस के वृक्ष न सिर्फ पारिस्थितिकी के लिए अनुकूल है बल्कि यह बाढ के समय पानी के कटाव को नियंत्रित करने में भी मददगार साबित होते हैं. कुलपति ने इकोटूरिज़्म, भूमि पुनर्स्थापन, कार्बन पृथक्कीरण और ग्रामीण आजीविका में बांस की भूमिका के बारे में भी विस्तार से चर्चा की. इस दौरान लगभग 400 बांस के गुच्छे राइजोम के साथ लगभग 5 हेक्टेयर ढाब क्षेत्र में लगाया गया. इसमें बम्बुसा बालकोआ, बम्बुसा बम्बोस, बम्बुसा टुल्डा और बम्बुसा नुटान्स प्रजातियां शामिल थी. निदेशक अनुसंधान एवं डीन पीजीसीए डॉ मयंक राय ने विश्वविद्यालय के पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता पर विस्तार से जानकारी दी. छात्रों और स्थानीय समुदाय को जलवायु अनुकूल वानिकी प्रथाओं और पारिस्थितिकी तंत्र पुनर्स्थापन के महत्व के बारे में भी जागरूक करने का प्रयास किया गया. कॉलेज ऑफ फिशरीज ढोली के डीन डॉ. पीपी श्रीवास्तव, अभियंत्रण महाविद्यालय के डीन डॉ. रामसुरेश वर्मा और छात्र कल्याण निदेशक डॉ. रमन त्रिवेदी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel