Samastipur News:निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ जमीनी स्तर के कर्मी होते : डीडीसी

लोकतंत्र के महापर्व के प्रति जागरूकता फैलाने और निर्वाचन प्रक्रिया की सुचिता को बनाए रखने के संकल्प के साथ 25 जनवरी 2026 को समाहरणालय सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया.
Samastipur News:समस्तीपुर: लोकतंत्र के महापर्व के प्रति जागरूकता फैलाने और निर्वाचन प्रक्रिया की सुचिता को बनाए रखने के संकल्प के साथ 25 जनवरी 2026 को समाहरणालय सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त सूर्य प्रताप सिंह एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. दीप प्रज्वलन के साथ ही उपस्थित जनसमूह ने लोकतंत्र की मर्यादा को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लिया. इस वर्ष का आयोजन उन कर्मयोगियों को समर्पित रहा जिन्होंने धरातल पर निर्वाचन कार्यों को सफल बनाने में दिन-रात एक किया. उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ हमारे जमीनी स्तर के कर्मी हैं. जिले के उन निर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने मतदाता सूची के पुनरीक्षण और चुनाव प्रबंधन में नवाचार दिखाया. बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. डीडीसी ने विशेष रूप से उन बीएलओ की प्रशंसा की जिन्होंने दूर-दराज के क्षेत्रों में जाकर नए मतदाताओं, विशेषकर युवाओं और महिलाओं का नाम जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभाई. सभागार में मौजूद सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और समाजसेवियों को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने की शपथ दिलाई गई.शपथ का मुख्य बिंदु “निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय या भाषा के भेदभाव से मुक्त होकर सभी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करना ” रहा. उप विकास आयुक्त सूर्य प्रताप सिंह ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं से अपील की कि वे न केवल अपना नाम जुड़वाएं, बल्कि लोकतंत्र के निर्माण में सक्रिय भागीदारी भी निभाएं. “कोई भी मतदाता न छूटे ” के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तकनीक के उपयोग पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




