Samastipur News, Baba Saheb”s Birth Anniversary:समस्तीपुर : जिले में जगह-जगह डा भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. मौके पर कई कार्यक्रम हुए. भाकपा जिला परिषद व खेमयू के संयुक्त आयोजन में जिला कार्यालय में जयंती मनायी गयी. आंबेडकर नगर प्रावि में डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. इसके बाद सीपीआई जिला कार्यालय में गोष्ठी हुई. अध्यक्षता सोगारथ राय ने की. संचालन सुधीर कुमार देव ने किया. जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना, अनिल प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद पंजी, मो. मुन्ना, डॉ बी. सिंह आदि ने विचार रखे. जनौस जिलाध्यक्ष महेश कुमार की अध्यक्षता में समारोह हुआ. मौके पर संजय कुमार, अनिल कुमार राय, गंगाधर झा, विजय कुमार आदि थे. इधर, मोरदीवा में युवा आंबेडकर एकता क्लब की ओर से बैद्यनाथ राय की अध्यक्षता में जयंती मनी. किसान सभा जिला मंत्री सत्यनारायण सिंह, सुखदेव राय आदि थे.
आंबेडकर जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
खानपुर : प्रखंड के कानू विशनपुर इलमासनगर में डॉ. भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजित किया गया. प्रभारी जिलाधिकारी अजय कुमार तिवारी, डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रसून कुमार एवं एसडीओ दिलीप कुमार ने दीप जलाकर शुभारंभ किया. प्रभारी डीएम ने कहा कि बाबा साहब की जयंती पर अभियान के तहत हर बुधवार और शनिवार को टोलों में शिविर लगाकर लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा जायेगा. मौके पर सोनम देवी को जन्म प्रमाण पत्र, शांति कुमारी को मनरेगा जॉब कार्ड, संजय पासवान को कबीर गोष्ठी योजना का लाभ, गौरी देवी को चश्मा व कीर्ति कुमारी एवं दिशा भारती को आधार कार्ड से संबंधित सेवाएं प्रदान की गई. बीडीओ विजय कुमार चंद्रा, बीपीआरओ संजीव कुमार सिंह, धर्मवीर कुमार, गोरेलाल कुमार आदि थे. ताजपुर : नगर परिषद वार्ड 9 रविदास टोला एवं वार्ड 13 पासवान टोला में राजद नगर अध्यक्ष अजहर मिकरानी की अध्यक्षता में अजयंती मनायी गयी. जिला संगठन प्रभारी फैजूर रहमान फैज ने कहा कि बाबा साहब के संघर्ष व शिक्षा आज की पीढी के लिए अनुकरणीय है. मौके पर लालबहादुर पंडित, नुरुजोहा आफो, मन्नू पासवान, सुजीत कुमार, संजय नायक, सुधीर राम, विक्रम कुमार, फखरे खान थे. पूसा : प्रोफेसर मसरुर अहमद फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आंबेडकर जयंती हरपुर में मनायी गयी. मुख्य अतिथि जिपा मंजू त्रिवेदी ने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा भीमराव आंबेडकर की भूमिका को अहम बताया. अध्यक्षता मो. फैसल अहमद ने की. मौके पर शिवम कुमार त्रिवेदी, आमिर अहमद, धर्मेंद्र कुमार पासवान, अजय पासवान, चंदन पासवान, गुड्डू कुमार थे. वारिसनगर : प्रखंड भाजपा दक्षिणी मंडल के सारी शक्ति केंद्र स्थित महादलित टोला में जयंती मनाई गई. महादलित समुदाय के लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मंडल अध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह, राजन गुप्ता, अजीत पासवान, संतोष कुमार, मनोज साह, रामविलास राम, दयानंद राम, शिव कुमार राम, रामप्रवेश राम, शिवेन्द्र राम, संतोष राम आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है