Samastipur News, Baba Saheb”s Birth Anniversary:समस्तीपुर: भारत रत्न बाबा साहेब डा भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में जिलेभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए. भीम आर्मी जिला इकाई के बैनर तले सोमवार को बाबा साहेब डा भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में शहर में गाजे बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें स्थानीय कार्यकर्ताओंं ने हाथों में झंडा लेकर शहर के विभिन्न मार्गों में पैदल भ्रमण किया. शोभा यात्रा शहर के ताजपुर रोड एलआइसी कार्यालय से निकलकर काशीपुर चौक, लखना चौक, पटेल मैदान पीछे कचहरी रोड, स्टेडियम गोलंबर, समाहरणालय होते हुए अनुमंडल कार्यालय के समक्ष आकर समाप्त हुई.
बाबा साहेब की जयंती पर भीम आर्मी ने निकाली शोभा यात्रा
नेतृत्व भीम आर्मी संगठन जिलाध्यक्ष रंजीत राम ने किया. इस इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह जगह पुलिस कर्मी मौजूद रहे. मौके स्थानीय नगर निगम के मेयर अनिता राम, भाजपा नेता मनोज गुप्ता समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. इधर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष बाबा साहेब डा भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया. उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज और राष्ट्र के लिए अपना योगदान देने का संकल्प लिया. मौके पर भाजपा उत्तरी मंडल के जिलाध्यक्ष नीलम सहनी, दक्षिणी मंडल के जिलाध्यक्ष शशिधर झा, प्रो विजय कुमार शर्मा, विमला सिंह, सुनील कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार सिंह, राकेश राज, प्रदीप साह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है