Samastipur News:रोसड़ा : स्थानीय रामेश्वर लक्ष्मी महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड प्रथम वर्ष सत्र 2025-27 का सत्रारंभ समारोहपूर्वक किया गया. कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत प्रबंध समिति के अध्यक्ष कृष्णदेव महतो, सचिव लक्ष्मी महतो, कपिलदेव महतो एवं प्राचार्य डॉ पुष्पा श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. महाविद्यालय के संगीत शिक्षक ने सरस्वती वंदना एवं अतिथियों का स्वागत गीत से किया. सचिव श्री महतो ने प्रशिक्षुओं को नियमित वर्ग में आने की बात कही. अध्यक्ष श्री महतो ने अनुशासन पर बल दिया. प्राचार्य डॉ श्रीवास्तव ने बीएड पाठ्यक्रम की उपयोगिता के बारे में बताया. राघवेंद्र मिश्र ने महाविद्यालय में संचालित होने वाली विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों से छात्रों को अवगत कराया. डॉ सुजय श्रीवास्तव ने शिक्षा दर्शन एवं शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रम के बारे में प्रशिक्षुओं को बताया. ज्ञातव्य हो कि यह महाविद्यालय बीएड का 14वां सत्र है. विगत वर्षों में कोर्स पूरा करके सभी प्रशिक्षु बिहार सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे हैं. प्रशिक्षुओं का महाविद्यालय में पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन अखिलेश कुमार ने किया. प्राध्यापक डॉ मनोरंजन कुमार भारती, डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ स्मिता रानी, अतुल आनंद, सच्चिदानंद, चंदन कुमारी, राजेश कुमार राकेश ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

