11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Education news from Samastipur:बाल विवाह की रोकथाम को किया गया जागरूक

सामाजिक कुप्रथा बाल विवाह को रोकने के लिए विद्यालयों में चेतना सत्र के दौरान बच्चों एवं शिक्षकों ने शपथ लिया.

Education news from Samastipur:हसनपुर : सामाजिक कुप्रथा बाल विवाह को रोकने के लिए विद्यालयों में चेतना सत्र के दौरान बच्चों एवं शिक्षकों ने शपथ लिया. बाल विवाह के स्वरूप, इसके दुष्परिणाम और इसके उन्मूलन के लिए किये जा सकने वाले वांछित प्रयासों की भी चर्चा हुई. एक एकांकी के माध्यम से बच्चों को इस कुप्रथा के बारे में बताया गया. शिक्षक बैद्यनाथ रजक ने कहा कि बाल विवाह एक ऐसी कुरीति है जो बच्चों को पढ़ने की उम्र में ही पारिवारिक बंधन में जकड़ देती है. बीईओ संगीता मिश्रा ने कहा कि बाल विवाह को रोकने के लिए अभिभावकों के साथ-साथ युवा वर्ग को भी इसके प्रति दृढ़ संकल्पित होना होगा. मौके पर अशोक कुमार पासवान, रामभरोस राम, राम कुमार, आनंद कुमार, अनिता कुमारी, पुष्पा कुमारी, मुन्नी कुमारी, काजल कुमारी आदि उपस्थित थे.

तिसवारा में ब्रह्म बाबा की पिंडी स्थापित

सरायरंजन : प्रखंड के तिसवारा गांव स्थित ब्रह्म बाबा एवं डीहवार स्थान में बाबा डीहवार एवं बाबा ब्रह्म की पिंडी स्थापित किया गया. पिंडी स्थापित के बाद अष्टयाम महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. इससे पहले श्रद्धालुओं ने कल शयात्रा निकाली. इसमें 51 कन्याओं के अलावा दर्जनों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. अष्टयाम महायज्ञ पं. डाक बाबू एवं इंद्रकांत झा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू कराया. मौके पर अनिल कुमार मिश्र, सुनील कुमार मिश्र, घनश्याम ठाकुर, पंडित मिश्र, बमबम कुमार ठाकुर, मुन्ना मिश्र, सरोज पाठक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel