Samastipur News:समस्तीपुर : प्रखंड क्षेत्र के केवस जागीर निवासी सह किसान सभा के जिला मंत्री सत्यनारायण सिंह को राष्ट्रीय बीज विज्ञान एवं प्राद्यौगिक संस्थान की ओर से यूपी में आयोजित सेमिनार में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिक संस्थान की ओर से यूपी के मउ में पांच दिवसीय आवासीय सेमिनार का आयोजन किया गया था. इसमें विभिन्न प्रदेशों से 20 किसानों ने हिस्सा लिया. सेमिनार में वैज्ञानिकों के बीच प्रश्नोत्तर के आधार पर प्रशस्ति पत्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

