Samastipur News:समस्तीपुर: हनुमान मंडल कमेटी की ओर से शहर के मारवाड़ी बाजार स्थित मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी में दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव रविवार को संपन्न हुआ. श्रद्धालुओं ने श्रीबाला जी हनुमान प्रभु की विधि विधान से पूजा अर्चना की. बाला जी प्रभु के चरणों में अपनी आस्था और श्रद्धा निवेदित किया. परिवार के सुख समृद्धि और शांति की कामना की. शनिवार को शोभा यात्रा के बाद मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने निशान ध्वज की पूजा, सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया. शाम में भजन कीर्तन आयोजन किया गया. जिसमें दूर दराज से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन कीर्तन प्रस्तुत किया.
– हनुमान मंडल कमेटी की ओर से दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम संपन्न
देर रात तक श्रोता भक्ति संगीत पर झूमते रहे. मंदिर परिसर में श्रीबाला हनुमान प्रभु की दिव्य दरबार सजाया गया था. श्रद्धालुओं ने श्रीबाला जी हनुमान प्रभु को छप्पन भोग और सबामानी का भोग अर्पित किया. रविवार सुबह आरती व प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान श्रद्धालुओं में काफी उत्साह नजर आया. मौके पर चंद्रदेव मोर, रवि सर्राफ, राकेश राज, विकाश शर्मा, दीपक मोदी, बबलू आदि सक्रिय रुप से मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है