Samastipur News:शिवाजीनगर : प्रखंड मनरेगा भवन कक्ष में फेसिलिटेटर एवं आशा कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक हुई. अध्यक्षता स्वास्थ्य प्रबंधक मो. अमानुल्लाह ने की. इस दौरान उपस्थित आशा को प्रजनन स्वास्थ्य एवं बाल सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी. प्रशिक्षण भी दिया गया. इसमें दस्त नियंत्रण पखवाड़ा की समीक्षा की गई. जिसमें संबंधित गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी गई. आशा को बताया गया कि किस प्रकार दस्त की रोकथाम और बचाव के लिए लोगो में जागरूकता फैलाना है. आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं समय पर उपलब्ध करानी है. इस दौरान नियमित टीकाकरण, ड्यू लिस्ट एवं सर्वे रजिस्टर की भी गहन समीक्षा की गई. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त नवीनतम निर्देशों को साझा करते हुए आशा कार्यकर्ताओं को उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों की विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही आशाओं को यह भी बताया गया कि गांव गांव कैसे वे स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी तरीके से लोगों तक पहुंचा सकती है. यूनिसेफ के प्रखंड को-ऑर्डिनेटर विक्रम कुमार चौधरी ने आशा का उत्साहवर्धन करते हुए यूनिसेफ के सहयोग से चल रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. मौके पर आशा फेसिलेटर दीपमाला, मेनका, वीणा कुमारी, प्रतिभा कुमारी, शीला कुमारी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

