Samastipur News: वारिसनगर : मथुरापुर थाना पुलिस द्वारा आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाये गए विशेष छापेमारी अभियान में देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इस संदर्भ में मथुरापुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि उक्त अभियान के तहत गुप्त सूचना पर क्षेत्र के हांसा गांव स्थित एक घर में छापेमारी की गई. तलाशी के क्रम में महेंद्र सहनी के पुत्र राजू सहनी को घर मे छिपा पर रखे गए 33 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान मथुरापुर पुलिस बल के साथ-साथ सीआरपीएफ जवान भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

