Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर 19 अप्रैल से आयोजित सभी पंचायतों के अनुसूचित जाति टोला में आयोजित विशेष विकास शिविर की तैयारी एवं सफल संचालन के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी अजमल परवेज ने की. संबोधित करते हुए बीडीओ श्री परवेज ने कहा कि निर्धारित माइक्रो प्लान के तहत इस शिविर का आयोजन किया जाना है. विशेष शिविर का आयोजन डॉ. भीमराव आंबेडकर की पटचित्र पर माल्यार्पण के साथ किया जाना है. उनका बताना था कि सरकार द्वारा संचालित 22 योजनाओं से एससी व एसटी टोला मे वंचित सभी लाभार्थियों को इससे लाभान्वित करना शिविर का मूल उद्देश्य है. इन्होंने मौजूद विकास मित्र एवं अन्य कर्मियों को निर्देश दिया कि शिविर आयोजन से पूर्व उन टोला में योजनाओं का आच्छादान सभी संबंधित 22 विभागों के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर उसका नियमानुसार निष्पादन शिविर से पूर्व कर लेंगे. विशेष शिविर का आयोजन पंचायत सचिव एवं विकास मित्र के द्वारा किया जायेगा.
– 19 अप्रैल से अनुसूचित जाति टोला में लगेगा शिविर
शिविर में सभी संबंधित विभाग के पंचायत स्तरीय कर्मी व शिविर प्रभारी को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया. बताया कि शिविर में बच्चों को साफ- सुथरा रखने, पोषण एवं नियमित रूप से विद्यालय भेजने संबंधी विषय-वस्तु पर चर्चा की जानी है. पंचायत अन्तर्गत सुविधा केन्द्र, सामुदायिक सेवा केन्द्र के संचालित कर्मी एवं पंचायत कार्यपालक सहायक को अपने लैपटॉप एवं अन्य उपकरणों के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा गया. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी से गर्मी को देखते हुए शिविर में एक चिकित्सक टीम को ओआरएस के साथ मौजूद रहने का निर्देश दिया गया. मौके पर सीओ धर्मेंद्र पंडित, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, बीपीआरओ ऋषिकेश कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दुर्गेश कुमार, बीसीओ सत्येंद्र कुमार, सीडीपीओ कृष्णा सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोहितचन्द्र पासवान आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है