Samastipur News, Baba Saheb”s Birth Anniversary:समस्तीपुर : आइसा कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर शहर के पटेल गोलंबर से संकल्प मार्च निकाला. मार्च अनुमंडल कार्यालय स्थित बाबा साहेब के प्रतिमा स्थल पहुंच संकल्प सभा में तब्दील हो गये. अध्यक्षता आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने की. संचालन जिला सचिव सुनील कुमार सिंह ने किया. जिला सचिव सुनील कुमार सिंह ने कहा कि भारत रत्न से सम्मानित डॉ. आंबेडकर एक महान विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे. उन्होंने वंचित और गरीब वर्ग के लिए समानता के अधिकार की लड़ाई लड़ी. उनका जीवन समाज में शिक्षा और समान अवसर की वकालत का प्रतीक रहा. जिला अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के बाद नए भारत के निर्माण की बुनियाद हमारे संविधान ने रखी. जिसने स्वतंत्रता संग्राम की विरासत को आगे बढ़ाते हुए भारत को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में परिभाषित किया. बाबा साहेब ने इसके लिए हमेशा याद किये जायेंगे. संकल्प सभा में आइसा जिला सह सचिव दरखशॉ जवी, जिला उपाध्यक्ष दीपक यदुवंशी, कार्यालय सह सचिव नीतीश कुमार, महामाया कुमारी, अभिषेक कुमार, गौतम सैनी, विवेक कुमार ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है