Samastipur News:समस्तीपुर : ऐपवा का राज्यव्यापी आह्वान के तहत कर्जमुक्ति प्रतिवाद मार्च माल गोदाम चौक से स्टेशन तक निकाला गया. महिलाओं ने नारा लगाते हुए सरकार के नये महाजनी व्यवस्था महिला विरोधी नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया. स्टेशन चौक पर सभा को संबोधित करते हुए आइसा राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी ने कहा कि बिहार में बढ़ रहे महिला उत्पीड़न व कर्ज की हालत में मानसिक प्रताड़ित होकर महिला आत्महत्या का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. महिलाएं घर छोड़ कर पलायन हो रही है. पूरे बिहार को शर्मसार कर रही है. एजेंट के द्वारा फर्जी तरीके से करोड़ों का राशि उठाया जा रहा है. ऐसे में एक महिला फर्जीवाड़ा के वजह से ट्रेन के कट कर अपनी जान दी. बड़ी निंदनीय घटना है. समस्तीपुर जिले के कई महिलाएं सरकारी समूह व माइक्रोफाइनेंस के आतंक से प्रताड़ित हो रही है. संवेदनहीन सरकार जो महिला सुरक्षा और महिला सम्मान-रोजगार की बात करने वाले मूकदर्शक बने चुप्पी साधी पड़ी है. प्रतिवाद मार्च में ऐपवा की आरती सहनी, फूलन देवी, रेखा देवी, मुन्नी देवी, शान्ति देवी, आशा देवी, रेणु देवी, गुलशन आला, सुनीता देवी, शर्मीला देवी, हीरा देवी, सीता देवी, नीलम देवी, रीता देवी आदि थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

