23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:सर्पदंश के बाद झाड़ फूंक के चक्कर में गई बालक की जान

आधुनिक युग के बाद भी आज भी ग्रामीण इलाकों में लोग झाड़-फूंक पर विश्वास करते हैं. ग्रामीण समाज में अंधविश्वास व पारंपरिक मान्यताएं गहराई से जमी हुई है.

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : आधुनिक युग के बाद भी आज भी ग्रामीण इलाकों में लोग झाड़-फूंक पर विश्वास करते हैं. ग्रामीण समाज में अंधविश्वास व पारंपरिक मान्यताएं गहराई से जमी हुई है. जिसके कारण लोग आधुनिक चिकित्सा पर झाड़फूंक को प्राथमिकता देते हैं. कुछ लोग ओझाओं और झाड़फूंक करने वालों की बातों में आकर अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं. ऐसे मामले समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं. थाना क्षेत्र के सिवैसिंहपुर पंचायत के वार्ड 16 में सोमवार को झाड़फूंक के चक्कर में धर्मेंद्र पासवान के पुत्र आदेश कुमार (7) की मौत हो गई. बालक चार बहनों में इकलौता भाई था. ग्रामीणों ने बताया कि आदेश अपने दरवाजे पर खेल रहा था. इसी दौरान वह सर्पदंश का शिकार हो गया. उसने अपनी माता से मेढ़क काटने की बात कही. इसी बीच ग्रामीणों ने घर में छिपे हुए एक विषधर को पकड़ कर डिब्बे में बंद कर दिया. वहीं सर्पदंश की घटनाओं से जुड़े कई किंवदंतियां की चर्चा होती रही. जिसने जो कहा उस पर लोग गौर फरमाते चले गये. तदुपरांत परिजन बालक को आनन फानन में झाड़फूंक करने वालों के पास ले गये. इस दौरान उसकी स्थिति पल पल बिगड़ती चली गई. अंत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. तब तक बहुत देर हो चुकी थी. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बालक की मौत से गांव में हरतालिका तीज व चौठचंद्र पर्व का उत्साह फीका पड़ गया. वहीं परिजनों के क्रंदन व चीत्कार से वातावरण गमगीन था. इधर, घटना की सूचना पर पहुंचे जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकपूर सिंह मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel