Samastipur News:बिथान : थाना परिसर में बुधवार को रामनवमी और चैती छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ आफताब आलम, सीओ रूबी कुमारी एवं थानाध्यक्ष राजू कुमार ने संयुक्त रूप से की. संचालन राजस्व अधिकारी अभिषेक कुमार ने किया. संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि हरसम्भव सरकारी गाइड लाइन का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की बात कही. अश्लील भोजपुरी गीत बजाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. कहा कि रामनवमी के दौरान किसी भी तरह के हुड़दंग को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि रामनवमी जुलूस को लेकर जो गाइड लाइन एवं निर्धारित रूट मैप के अनुरूप जुलूस निकलना होगा. मौके पर अपर थानाध्यक्ष रोहित कुमार, एएसआई मुकेश कुमार, संतोष कुमार, राजेश शर्मा, नीलेश कुमार आदि उपस्थित थे.
विकास योजनाओं को लेकर 19 से विशेष शिविर
पूसा : प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में 22 योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर आच्छादन करने के लिए बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ रवीश कुमार रवि ने की. इस दौरान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति टोलों में विकास योजनाओं के आच्छादन के लिए आगामी विशेष विकास शिविर आगामी 19 अप्रैल से की जानी है. सरकार के माध्यम से संचालित मुख्य 22 योजनाओं से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के वैसे परिवारों को आच्छादित किया जाना है जिन्हें इन योजनाओं से लाभ प्राप्त नहीं हो सका है. मौके पर सीओ पल्लवी, डीएस डा राकेश कुमार सिंह, बीपीआरओ राकेश कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रशांत कुमार, बीइओ पूनम कुमारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है