Samastipur News:सरायरंजन : प्रखंड के नरघोघी स्थित सुभाष चौक पर युवा जदयू जिलाध्यक्ष विशाल कुमार के आवास पर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर चर्चा की गई. जिला संगठन प्रभारी भूमिपाल राय ने कहा कि बिहार में जदयू सरकार बनने के बाद से गरीब, दलित, पिछड़े व सामान्य वर्ग के लिए योजनाएं शुरू की गई है. जिनका लाभ हर तबके को मिल रहा है. बीएलए टू कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने बूथ पर कम से कम 10 सक्रिय साथियों के साथ कार्य करें. ताकि कोई भी योग्य मतदाता वोटर लिस्ट से वंचित न रहे. बिहार अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य इजहार अशरफ ने कहा कि कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि अवैध या अपात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल न हो. रजनीकांत चौधरी बबलू व युवा जदयू जिलाध्यक्ष विशाल कुमार ने बूथ स्तर पर संगठन को धार देने और मतदाता सूची को सशक्त व त्रुटिरहित बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. अध्यक्षता अजय कुमार राय ने की. संचालन जिला महासचिव रंजीत कुमार राय ने किया. मौके पर विधानसभा प्रभारी गजेन्द्र प्रसाद यादव, विद्याकर झा, होरिल साह, रंजीत कुमार सिंह, विजय राय, दिनेश राय, बलवंत चौधरी, पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, रामानंद झा, राजीव कुमार मिश्र, संजय राय, पंकज सिंह, सुशांत सिंह, दिनेश झा, घनश्याम ठाकुर, संतोष पटेल, सद्दाम हुसैन, गोलू सिंह, परमानंद साह, बादल सिंह, आशुतोष कुमार, अशोक पासवान, अर्चना कुमारी, दिनेश पासवान, सुनील कुंवर, रंजय सिंह, संजीव सिंह, आदिल इमाम, नितेश राय, राम कुमार ईश्वर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

