मोरवा . हलई थाना क्षेत्र के जोरपुरा पंचायत के सरपंच रामनरेश साह की पिटाई के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को जोरपुरा निवासी राधा चौधरी के बेटे धीरेंद्र चौधरी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया है. बताते चलें कि करीब पन्द्रह दिन पहले जोरपुरा पंचायत के सरपंच के साथ मारपीट करते हुए पैसा छीनने की घटना को अंजाम दिया गया था. इस बाबत पीड़ित सरपंच के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसके आलोक में पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

