16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:दलसिंहसराय में सड़क हादसे में युवक की मौत

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पगड़ा गांव के पास रविवार की देर रात सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गई.

Samastipur News:सरायरंजन : दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पगड़ा गांव के पास रविवार की देर रात सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बरबट्टा पंचायत के वार्ड 3 के खैरवन टोला निवासी विनोद सिंह के पुत्र दयानंद कुमार (24) के रूप में हुई है. दयानंद की मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. मौत की खबर सुनकर परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. दयानंद एक होनहार युवक था और अपने परिवार के लिए बहुत उम्मीदें थी. वह दलसिंहसराय में बंधन बैंक में कार्यरत था. अपने परिवार का भविष्य संवारने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था. परिजनों ने बताया कि दयानंद की मौत से उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा है. वह अपने परिवार के लिए एक मजबूत स्तंभ था और उसकी मौत से परिवार की पूरी दुनिया ही बदल गई है. दयानंद की मौत के बाद परिवार के सदस्यों का रोना बंद नहीं हो रहा है. वे अपने पुत्र की याद में आंसू बहा रहे हैं. परिजनों के अनुसार, दयानंद अपनी बहन को ताजपुर छोड़ने गया था और वहां से दलसिंहसराय एक फंक्शन में शामिल होने के लिए आया था. पगड़ा गांव के पास एक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था. 112 की टीम ने रविवार की देर रात में दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से सोमवार की सुबह अस्पताल कर्मी ने किसी तरीके से परिजनों को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे. उसके बाद गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने के बाद वहां के डॉक्टरों ने दयानंद को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच में जुट गई है. पूर्व मुखिया रामचंद्र साह, अजय राय, मुखिया जगदीश महतो, अटल किशोर उर्फ मोनू आदि ने संवेदना जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel