Samastipur News:उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता उत्तरी पंचायत के वार्ड 10 सुंडी चौक के समीप मंगलवार को ठनका की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान योगेन्द्र दास के पुत्र राजेश दास (32) के रुप में बतायी गयी है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार घटना उस समय हुई जब वह अपने वाशिंगपीट पर गाड़ी धो रहा था. जानकारी मिलते ही ग्रामीण एवं परिजन दलसिंहसराय इलाज के लिए ले गये. लेकिन इससे पूर्व ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचने लगे. परिजन में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर पहुंचे महावीर पोद्दार, दिलीप कुमार राय, समीम मन्सुरी, स्थानीय मुखिया मुकेश पांडेय, भाजपा नेता कमलकांत राय, पैक्स अध्यक्ष रघुवंश राय, कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार कुशवाहा ने सरकार से आपदा राहत कोष से मृतक के आश्रितों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने व सीओ से पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये देने की मांग की. अंगारघाट थाना से पहुंचे दलबल के साथ एसआई धीरेन्द्र सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. बताते चलें कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से इससे पूर्व भी उजियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुर पंचायत के वार्ड पांच में सात सितंबर को अपनी भैंस चराने गये जगदीश पासवान के पुत्र रमसो पासवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

