Samastipur News: विद्यापतिनगर :
बाया नदी के कष्टहारा घाट पर शनिवार को स्नान करने के दौरान एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के गढ़सिसई गांव के वार्ड दस निवासी राजेश कुमार के पुत्र आदित्य कुमार (23) के रूप में की गयी है. आदित्य अपने सात-आठ मित्रों के साथ रक्षा बंधन पर्व के अवसर पर पवित्र स्नान करने बाया नदी गया था. घटना को लेकर बताया जाता है कि नदी किनारे बने ऊंचे कंक्रीट विश्राम स्थल से नदी में छलांग लगाने के क्रम में आदित्य चोटिल हो गया था. गहरे पानी में जाने के बाद जख्म के कारण बाहर नहीं निकल पाया. पानी से काफी देर बाद नहीं निकलने पर उसके मित्र को अनहोनी की आशंका गहराने लगी. तब उसकी खोज में सभी जुट गये. गहरे पानी से आदित्य को बाहर निकाल कर पास के निजी क्लिनिक में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की. सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. घटना से मृतक के घर कोहराम मचा है. इधर, भाई-बहन के अटूट स्नेह का रक्षा बंधन पर्व गढ़सिसई गांव की बहन को असीम कष्ट देते हुए आंसुओं के समुंदर में डुबो गया. अपने सखी सहेली के साथ बहन अर्चना अपने भाई आदित्य को राखी बांधने के इंतेजार में बैठी थी. अहले सुबह मंदिर जाकर भाई की लम्बी उम्र के लिए ईश्वर की आराधना की थी. चढ़ाता सूरज धीरे-धीरे ढलने लगा था. बहन उपवास रख राखी बांधने के लिए भाई का इंतजार कर रही थी. भाई आदित्य राज पवित्र स्नान करने बाया नदी गया था. इसी बीच हृदय को झकझोड़ने वाली खबर से घर में कोहराम मच गया. आदित्य राज की मौत नदी में डूबने से हो गयी थी. उधर, मेधावी पुत्र आदित्य राज की मौत से मां मधुमाला बेसुध हैं तो पिता राजेश के आगे छाया सन्नाटा. छोटा पुत्र भविष्य की बड़ी आशा का परिचायक कहा जाता था. उच्च शिक्षा के साथ आदित्य राज प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटा था. इससे माता-पिता काफी आशान्वित थे. सुदूर ग्रामीण जीवन की गहराइयों में जी रहे माता पिता को पुत्र से सुनहले भविष्य की आहट सुनाई पड़ रही थी. नियति को यह मंजूर नहीं था. पुत्र आदित्य राज नदी में स्नान करने के क्रम में चोटिल हो गहरा पानी में डूब गया. इससे उसकी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

