Samastipur News:समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनियां सूर्यकंठ वार्ड 37 में स्थानीय वार्ड पार्षद सह पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी के पुत्र सुनील कुमार सहनी ने स्थानीय पुलिस थाना में एक आवेदन देकर हत्या की नियत से बाइक में ठोकर मारने की शिकायत की है. पीड़ित ने बताया कि बुधवार रात करीब साढे नौ बजे घर से बाइक चलाकर महादेव चौक स्थित एक दुकान में मिठाई खरीदने पहुंचा. जहां गांव के ही एक व्यक्ति ने तेज गति से कार चला कर हत्या की नियत से उनके बाइक में धक्का मार दिया. हलांकि, वह बाल- बाल बचे गये. उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गया और बिजली का एक पोल टूट गया. घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त कार का चालक अपने वाहन को छोड़ कर भाग निकला. इधर, बिजली का पोल टूटने से करीब दो घंटे तक मुहल्ले में विद्युत आपूर्ति बाधित रही. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है. आवेदन के आलोक में मामले की जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

