Samastipur News:विभूतिपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव से सब्जी खरीदने गई एक युवती के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है. युवती के पिता ने स्थानीय थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें दो भाइयों पर अपहरण का आरोप लगाया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, वहीं परिवार के लोगों के मन में कई तरह की बातें चल रही है. कई तरह की आशंका व चिंताएं बढ़ती जा रही है. शिकायत के अनुसार, पीड़िता गत 12 अप्रैल को घर से शनिचर हाट में सब्जी खरीदने गई थी. जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. हाट के पास सड़क किनारे उसकी साइकिल बरामद हुई, लेकिन युवती का कोई पता नहीं चला.
लड़की का नाना के यहां अक्सर आना-जाना लगा रहता था
पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी का अपने नाना के यहां अक्सर आना-जाना लगा रहता था. उन्होंने दो सगे भाइयों पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि संभवतः उन्होंने किसी अज्ञात वाहन से उनकी बेटी का जबरन अपहरण कर लिया है. अपनी आशंका को और बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि जब वे उन दोनों भाइयों के घर पूछताछ के लिए गए, तो दोनों युवक और उनके माता-पिता भी घर से गायब मिले.इस घटना से चिंतित और भयभीत पिता ने अनहोनी की आशंका जताई है. उन्होंने शिकायत में यह भी कहा है कि उन्हें डर है कि उनकी पुत्री के साथ कोई अनैतिक कार्य किया जा सकता है.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवती की तलाश जारी है और पुलिस संदिग्ध आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग युवती की सुरक्षित बरामदगी की प्रार्थना कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि वे सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है