Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के थलवारा स्टेशन पर आरपीएफ ने एक बच्चे को बरामद किया. जानकारी के अनुसार कैंपिंग स्टाफ दीप कुमार द्वारा स्टेशन में गश्ती के क्रम में 20.20 बजे रात्रि गाड़ी संख्या 55513 से प्लेटफार्म संख्या एक पर आगमन के उपरांत ट्रेन के सामान्य कोच से एक लड़के को उतरा. वह बहुत ही डरा-सहमा हुआ था. पूछने पर अपना नाम विशाल कुमार राम (13) बताया: पिता का नाम स्व. रणजीत राम बताया. उसने खुद को सारण जिला के दादपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव का रहने वाला बताया. वह भटक कर छपरा से यहां आ गया. इसके बाद जवानों ने उसे खाना खिलाया. लड़के ने अपने परिजन का मोबाइल नंबर नहीं होने की जानकारी दी. इसके उपरांत उसे समस्तीपुर पर लाया गया. महिला आरक्षी सुमन मीणा की देखरेख में पोस्ट पर सुरक्षित रखा गया. कॉर्डिनेटर चाइल्ड हेल्पलाइन शंकर कुमार मलिक को बच्चे सुपुर्द किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

