Samastipur News:खानपुर : थाना के जहांगीरपुर पंचायत के कोठिया ढाब में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से बालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान सिरोपट्टी वार्ड 15 निवासी मो. मुकीम शाह के 12 वर्षीय पुत्र मो. दिलनमाज शाह के रूप में की गई है. बताया जाता है कि चिमनी मालिकों द्वारा पूर्व में जगह-जगह मिट्टी खोदकर गड्ढा बना दिया गया. जिसमें बरसात का पानी भर गया. बुधवार की सुबह गांव के चार-पांच बच्चे गड्ढे में नहाने गये. जहां एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. उसे गहरे पानी में जाते देख अन्य बच्चे पानी से निकल डरे-सहमे अपने घर पहुंचे. जहां एक बच्चे के डूबने की खबर परिजनों को दी. गांव के कई लोग घटनास्थल पर पहुंच कर पानी से बच्चे को निकाला. तब तक वह दम तोड़ चुका था. घटना की सूचना पर 112 की टीम एवं एसआई अजय कुमार दुबे घटना स्थल पर पहुंचे. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. कागजी प्रक्रिया पूरा करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

