समस्तीपुर : तिथि निर्धारण के बाद भी जिला प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति समिति की बैठक आयोजित नहीं होने से आक्रोशित शिक्षकों ने शनिवार को दूसरे दिन भी डीइओ कार्यालय पहुंच विरोध जताते हुए डीइओ व डीपीओ स्थापना कार्यालय में तला जड़ दिया. आक्रोशित शिक्षकों का कहना था कि शनिवार को जब प्रोन्नति से संबंधित जानकारी लेने के लिए डीइओ कार्यालय पहुंचे, तो पता चला कि डीइओ मीटिंग में भाग लेने गये हैं. कार्यालय के कर्मियों के पास भी प्रोन्नति से संबंधित कोई जानकारी नहीं है.
जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव अनिल कुमार ने कहा कि जब भी शिक्षकों को सरकार के द्वारा देय लाभ से संबंधित मामला सामने आता है, तो पहले टाल मटोल की नीति अपनाते हुए शिक्षकों को प्रताड़ित किया जाना नियति बन चुकी है. प्रोन्नति समिति की बैठक जल्द आहूत नहीं की जाती है, तो चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी. इधर, डीपीओ स्थापना कार्यालय के मुख्य द्वार को भी जाम कर शिक्षकों ने विरोध जताया.
शिक्षकों का कहना था कि जब तक विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा कोई ठोस निर्णय प्रोन्नति से संबंधित नहीं ली जायेगी, विरोध जारी रहेगा. वहीं डीइओ व डीपीओ स्थापना कार्यालय में तलाबंदी के बाद बंद कर्मियों का हाल बेहाल रहा. सभी पदाधिकारियों को सूचना देने के बाद उनके आने का इंतजार कर रहे थे. समाचार प्रेषण तक विरोध प्रदर्शन जारी था.