समस्तीपुर : ग्रामीणों के द्वारा दिये गये आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने शनिवार को उमवि मूसापुर विद्यालय से टैग प्राथमिक विद्यालय धरमपुर को ऑन द स्पॉट फैसला लेते हुए व्यवस्थित ढंग से इस विद्यालय के संचालन को लेकर गांधी पुस्तकालय में स्थानांतरित कर दिया. जानकारी के अनुसार, विगत 22 दिसंबर 2016 को धरमपुर के ग्रामीणों ने डीइओ को आवेदन देकर प्राथमिक विद्यालय धरमपुर को गांधी पुस्तकालय में संचालित करने की मांग की थी.
इस आवेदन पर कार्रवाई करते हुए बीइओ ने भी अपने जांच प्रतिवेदन में उक्त विद्यालय का संचालन पुस्तकालय भवन में कराने की अनुशंसा की थी. बावजूद उक्त स्थल पर विद्यालय संचालन की प्रक्रिया संचिका में ही कार्रवाई के लिए लंबित रही. इधर, एक ही विद्यालय में अतिरिक्त दो विद्यालयों का संचालन संसाधन के अभाव में बेतरतीब ढंग से होता देख ग्रामीणों ने उक्त फैसला लेते हुए विद्यालय का अचानक से स्थानांतरण कर दिया.
बताते चलें कि उमवि मूसापुर को जमीन व जगह के अभाव में प्रावि सोनवर्षा व धरमपुर को विभाग ने टैग कर दिया था. इस संबंध में डीपीओ एसएसए रामचंद्र मंडल ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें नहीं है. जानकारी प्राप्त कर उचित शैक्षणिक वातावरण के लिये कार्रवाई की जायेगी.