10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैती मामले में गिरफ्तार गोलू को भेजा जेल

पुलिस के समक्ष स्वीकारी घटना में अपनी संलिप्तता, मिला 9000 रुपये पुलिस ने तीन थानों में उसके शामिल होने का बताया आपराधिक इतिहास दलसिंहसराय : दलसिंहसराय के वीआइपी कॉलोनी में 11 अप्रैल की रात एलआइसी के सहायक शाखा प्रबंधक कुमार भारतेंदु दीपक के घर हुई भीषण डकैती मामले में पुलिस ने घटना में शामिल एक […]

पुलिस के समक्ष स्वीकारी घटना में अपनी संलिप्तता, मिला 9000 रुपये

पुलिस ने तीन थानों में उसके शामिल होने का बताया आपराधिक इतिहास
दलसिंहसराय : दलसिंहसराय के वीआइपी कॉलोनी में 11 अप्रैल की रात एलआइसी के सहायक शाखा प्रबंधक कुमार भारतेंदु दीपक के घर हुई भीषण डकैती मामले में पुलिस ने घटना में शामिल एक अपराधी को दबोचा है़
पुलिस के मुताबिक, धराया अपराधी दलसिंहसराय के लोकनाथपुरगंज निवासी ब्रह्मदेव पासवान का पुत्र गोलू कुमार उर्फ सुदामा पासवान बताया गया है़ गुरुवार को थाने पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी संतोष कुमार पे उक्त जानकारी देते हुए इसका खुलासा किया़ एएसपी ने बताया कि उक्त डकैती की घटना को सात-आठ की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने अंजाम दिया था़ इसमें फरार चल रहे अप्राथमिकी अभियुक्त गोलू को पुलिस ने 31 मई को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है़
वहीं धराये गोलू के डकैती की घटना में संलिप्तता स्वीकार करने व उसके अलावे आठ अन्य अपराधियों के शामिल होने की बात को स्वीकारने की जानकारी देते हुए एएसपी ने कहा कि धराये गोलू ने 9000 रुपये शेयर में मिलने की बात कबूल की है़ एएसपी ने बताया कि धराये गोलू का आपराधिक इतिहास रहा है़ उसकी कई कांडों में संलिप्तता रही है़ मौके पर दलसिंहसराय थानाध्यक्ष सह पुनि नरेश पासवान समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. वहीं धराये गोलू को जेल भेजे जाने की बात कही.
डकैती मामले में पुलिस तीन अपराधियों को पहले कर चुकी है गिरफ्तार
डकैती मामले में पुलिस पहले ही 23 अप्रैल को तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है़ धराये अपराधियों में दलसिंहसराय के दो अपराधी वीआइपी कॉलोनी के ही जितेंद्र रजक का पुत्र अभिषेक कुमार व लोकनाथपुरगंज के अर्जुन पासवान का पुत्र ऋषिकेश कुमार उर्फ गोलू तथा विद्यापतिनगर के सिमरी गांव के जवाहर रजक का पुत्र अंकेश कुमार की गिरफ्तारी की गयी थी़ तीनों के उक्त डकैती की घटना में संलिप्तता स्वीकार किये जाने की बात बताते हुए एएसपी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि इनमें अंकेश के पास से लूट के 1800 रुपये, सोने के मंगलसूत्र का एक लॉकेट व एक सोने की चेन, तीन सोने की अंगूठी व एक चांदी की अंगूठी, एक जोड़ा सोने का टॉप्स व एक लड़ी लगा सोने का टॉप्स व एक मोबाइल बरामद किया गया है़ ऋषिकेश के पास से 2000 रुपये का एक नोट, एक निकॉन कैमरा, एक सैमसंग मोबाइल व एक एंड्रॉयड मोबाइल, जबकि अभिषेक के पास से 7000 रुपये व एक लावा कंपनी का मोबाइल बरामद पुलिस ने किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें