18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

45 दिनों में 25 लोगों की हादसे में हुई मौत

शराब पीकर वाहन चलाने के दौरान हो रही हैं अधिक दुर्घटनाएं मई महीने में अब तक 15 लोगों की जा चुकी है, अप्रैल महीने में दस लोगों की हो गयी थी मौत समस्तीपुर : बिहार में शराब बंदी के बाद अपराध के अलावा सड़क हादसों में कमी आयी थी. लेकिन जिले में गत 45 दिनों […]

शराब पीकर वाहन चलाने के दौरान हो रही हैं अधिक दुर्घटनाएं

मई महीने में अब तक 15 लोगों की जा चुकी है, अप्रैल महीने में दस लोगों की हो गयी थी मौत
समस्तीपुर : बिहार में शराब बंदी के बाद अपराध के अलावा सड़क हादसों में कमी आयी थी. लेकिन जिले में गत 45 दिनों के दौरान 25 लोगों की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. आखिर सड़क हादसों में मौत का ग्राफ अचानक कैसे बढ़ गया. भले पुलिस उक्त सभी मौत को महज एक हादसा मानकर जांच के बाद फाइल बंद कर दे, लेकिन सामाजिक सरोकार रखने वाले लोगों के लिए यह चिंता का विषय है.
पुलिस रिकार्ड के अनुसार, गत वर्ष अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2017 के दौरान सड़क हादसों में मात्र 16 लोगों की मौत हुई थी. फिर इधर, 45 दिनों में क्या हुआ जो सड़क हादसों में इतनी मौत हो रही है.
जानकारों का कहना है कि जिले में अवैध शराब की बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है. विभिन्न चौक-चौराहों पर शराब आसानी से उपलब्ध हो जा रहा है. चर्चा है कि लोग शराब के नशे में वाहन चला रहे हैं, जिससे अधिक मौत हुई. हाल के दिनों शादी समारोह में जाने अथवा लौटने के दौरान सड़क हादसे में लोगों की जान गयी है. पुलिस रिकार्ड के अनुसार अप्रैल माह में विभिन्न जगहों पर हुई सड़क हादसों में दस लोगों की मौत हुई थी, जबकि मई माह में अबतक 15 लोगों की मौत विभिन्न सड़क हादसों में हो चुकी है.
शराब के अवैध धंधे में उतर रहे टीनएजर्स : सूत्रों पर भरोसा करें, तो जिले में अवैध शराब की बिक्री हो रही है. चर्चा है कि अवैध शराब के धंधे में टीनएजर्स के कुदने के कारण चौक चौराहों में कम दाम में भी शराब उपलब्ध होने लगा है. यहां तक की ऑन कॉल पर कारोबारी शराब घर तक पहुंचा भी रहे हैं. इससे लोग इसका सेवन कर भी रहे हैं.
रिकार्ड के अनुसार, गत 45 दिनों के दौरान ज्यादातर घटनाएं बारात वाहन, शादी की खरीदारी से लौट रहे वाहनों के साथ हुए. ऑटो व ट्रक के बीच भिड़ंत की घटनाएं भी हुईं. कुछ मामलों में चालक के नशे में होने की बात सामने आ भी चुकी है.
शराब बरामदगी के लिए जिले में स्पेशल टीम काम कर रही है. लगातार शराब की खेप बरामद भी की जा रही है. बावजूद लोगों को शराब उपलब्ध हो जा रहा है. इसमें लोगों को खुद सतर्क होने की जरूरत है. शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. बावजूद लोग इसका सेवन कर रहे हैं. लोगों को अपनी व परिवार के लिए शराब का बहिष्कार करना चाहिए. शराब पीकर वाहन चलाने के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
नवल किशोर सिंह, एसपी, समस्तीपुर
आगे निकलने की होड़ में हो रहीं घटनाएं
सूत्रों ने बताया कि हाल के दिनों में ऑटो व ट्रक के बीच टक्कर की कई घटनाएं बढ़ी हैं. सूत्रों ने बताया कि शहर और आसपास के लिए इलाके में इन दिनों ऑटो की संख्या में वृद्धि हुई है. ज्यादा-से-ज्यादा सवारी लेने के चक्कर में ऑटो चालक अनियंत्रित स्पीड से वाहन चला रहे हैं. फलस्वरूप किसी वाहन से साइड लेने के चक्कर में वह हादसे के शिकार हो रहे हैं.
चीनी मिट्टी के इंसुलेटर को बदल कर पॉलिवर इंसुलेटर लगाने की तैयारी
इंसुलेटर पंक्चर से मिलेगी निजात
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel