19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी जोड़ों ने रिश्तों में लिया मिठास का स्वाद

समस्तीपुर : यूं तो चॉकलेट एक स्वीट डीस के रुप में महशुर है मगर जब इजहार ए मोहब्बत की बात आती है तो चॉकलेट की महत्ता और भी बढ जाती है. इसलिये वेलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट के नाम कर दिया गया. प्यार का इजहार करना है तो फूलों के साथ चॉकलेट,रुठी गर्ल फ्रेंड […]

समस्तीपुर : यूं तो चॉकलेट एक स्वीट डीस के रुप में महशुर है मगर जब इजहार ए मोहब्बत की बात आती है तो चॉकलेट की महत्ता और भी बढ जाती है. इसलिये वेलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट के नाम कर दिया गया. प्यार का इजहार करना है तो फूलों के साथ चॉकलेट,रुठी गर्ल फ्रेंड को मनाना है तो चॉकलेट, अपनो के बीच खुशियां बांटनी हो तो चॉकलेट,खाना के बाद कुछ मीठा है तो चॉकलेट. इसलिये जो वेलेंटाइन वीक मनाते है वह इस दिन को खास बनाने के लिये एक दूसरे को चॉकलेट देते हैं. अपने प्रेमियों को एक से बढकर एक चॉकलेट देने के लिये युवा दिन भर दुकानों की चक्कर लगाते रहे. कहीं कैडबरी तो कहीं सिल्क जैसे उम्दा किस्म के चॉकलेट लेकर एक दूसरे से प्रेम का इजहार कर रहे थे.

चॉकलेट का इतिहास
चॉकलेट शब्द मूलत: स्पैनिश है.ज्यादातर तथ्य बताते है कि यह शब्द माया और एजटेक सभ्यताओं की पैदाइश है.जो मध्य अमेरिका से संबंध रखता है. एजटेक की भाषा नेहुटल में चॉकलेट शब्द का अर्थ होता है मीठा. इसे बनाने मे जो कोको का उपयोग होता है उसके पेड़ की खोज 2000 वर्ष पूर्व अमेरिका के वर्षा वनों में हुयी थी. सबसे पहले चॉकलेट बनाने वाले लोग मैक्सिको व मध्य अमेरिका के थे. पहले चॉकलेट खाने की चीज नहीं पीने की चीज हुआ करती थी.
कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन
समस्तीपुर. जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार ने लड़की से छेड़खानी के मामले के आरोपित छात्रों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें