समस्तीपुर : लेप्राे सोसाइटी की यूके से आयी टीम ने सदर अस्पताल स्थित सोसासटी कार्यालय में पहुंचकर कुष्ठ नियंत्रण को लेकर चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की. इस टीम में लेप्राे सोसाइटी यूके की मि.जेनी, मि. गेयुलोमो जयराम, रेवतो, ललिता आदि थी. भ्रमण के दौरान टीम ने कहा कि रुग्नता प्रबंधन कुष्ठ फाइलेरिया कुष्ठ प्रभावित विकृति को कुशल प्रबंधन से ठीक किया जा सकता है. यह लाइलाज बीमारी नहीं है, बल्कि इसका इलाज पूरी तरह संभव है. टीम ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ एएन शाही, हेल्थ मैनेजर,सोसायटी की प्रोजेक्ट मैनेजर प्रतिमा शाही, तकनीकी पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार मिश्र आदि से इस संबंध में बातचीत कर जानकारी प्राप्त की. मौके पर कई कर्मी मौजूद थे.
Advertisement
कुशल प्रबंधन से कम हो सकता है कुष्ठ
समस्तीपुर : लेप्राे सोसाइटी की यूके से आयी टीम ने सदर अस्पताल स्थित सोसासटी कार्यालय में पहुंचकर कुष्ठ नियंत्रण को लेकर चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की. इस टीम में लेप्राे सोसाइटी यूके की मि.जेनी, मि. गेयुलोमो जयराम, रेवतो, ललिता आदि थी. भ्रमण के दौरान टीम ने कहा कि रुग्नता प्रबंधन कुष्ठ फाइलेरिया […]
यक्ष्मा मरीजों को अब तक अल्टरनेट डे दवा खिलाया जाता था. समस्तीपुर सहित राज्य के कुछ जिलों में जल्द ही प्रतिदिन दवा देने की व्यवस्था की जा रही है. बहुत जल्द यह शुरू कर दिया जायेगा. चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जबकि कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यक्ष्मा उन्मूलन की दिशा में विभाग की ओर से तीव्र गति से कार्य किये जा रहे हैं. जल्द ही सफलता हासिल कर ली जायेगी.
डाॅ शिवनाथ शरण, अपर उपाधीक्षक सह सहायक अपर, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (संचारी रोग), समस्तीपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement