बंद अल्ट्रासाउंड एक्सरे मशीन जल्द शुरू करें
Advertisement
पांच फरवरी को निकला था घर से
बंद अल्ट्रासाउंड एक्सरे मशीन जल्द शुरू करें समस्तीपुर : सदर अस्पताल में पिछले दो साल से बंद अल्ट्रासाउंड मशीन व एक्सरे मशीन के ठप रहने के मामले पर डीएम ने काफी सख्त रुख अपनाया है. मीडिया के साथ-साथ राजनीतिक दलों के द्वारा इस मुद्दे को लेकर लगातार उठाये जाने के बाद डीएम ने सख्त रुख […]
समस्तीपुर : सदर अस्पताल में पिछले दो साल से बंद अल्ट्रासाउंड मशीन व एक्सरे मशीन के ठप रहने के मामले पर डीएम ने काफी सख्त रुख अपनाया है. मीडिया के साथ-साथ राजनीतिक दलों के द्वारा इस मुद्दे को लेकर लगातार उठाये जाने के बाद डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए इसे चालू कराने के लिये सिविल सर्जन को सख्त हिदायत दी है. जानकारी के अनुसार, पिछले दो साल से अल्ट्रासाउंउ मशीन सदर अस्पताल में ठप पड़ा हुआ है. मरीजों को बाहर जाकर अल्ट्रासाउंड कराना पड़ता है, जबकि एक्सरे मशीन भी पिछले डेढ़ महीने से ठप पड़ा हुआ है. एनजीओ के माध्यम से एक्सरे मशीन का संचालन कराया जा रहा था. भुगतान नहीं होने के कारण एनजीओ ने एक मशीन को पहले से ही ठप कर दिया था, जबकि दूसरा मशीन खराब होने के कारण एक्सरे नहीं हो पा रहा है.
जिलाधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को इन दोनों मशीनों को चालू कराने को लेकर पहले भी निर्देश दिया चुका था. बावजूद अब तक चालू नहीं किया गया है. सोमवार को एनडीए ने धरना के माध्यम से 11 सूत्री जो मांगपत्र सौंपा उसमें सदर अस्पताल की इन दोनों मशीनों के ठप होने का मामला भी शामिल था. एनडीए संयोजक सह भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमरन सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी ने इस मुद्दे को काफी गंभीरता से लिया. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि पहले भी स्वास्थ्य विभाग को इसको लेकर निर्देश दिया जा चुका है. बावजूद अब तक चालू नहीं होना समझ से पड़े हैं. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के सामने ही संबंधित अधिकारी को आदेश दिया कि सिविल सर्जन को अविलंब अल्ट्रासाउंड एवं एक्सरे मशीन सेवा बहाल करने की दिशा में कार्रवाई के लिये कड़ा पत्र लिखें. जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह आमलोगों के सेहत से जुड़ा हुआ मामला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement